ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजैक्ट में लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। बीती रात 5 में से 4 मजदूरों ने दम तोड़ दिया था अब जिला अस्पताल ने टोटल 8 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं एक मजदूर का अभी ईलाज चल रहा है।
मृत व्यक्तियों के नाम
1. इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
2. अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
4.आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष
5. अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र
6. कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
7. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा
8. मान अली पुत्र मेहराज अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 23 वर्ष
एक कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ हालत गंभीर इनका उपचार चल रहा है।
सीएम योगी ने घटना को लेकर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने नोएडा क्षेत्र के सभी बिल्डरों और अपार्टमेंट मालिक एसोसिएशनों को अपने भवनों में लिफ्टों का जायजा लेने और उनकी सर्विसिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। हाईकमान के आदेश पर सोसायटी को सील कराया जा रहा है। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन परिवार वालों के प्रति शोक व्यक्त की जिन्होनें अपनों को खो दिया।
गौतमबुद्ध नगर DM मनीष कुमार वर्मा ने मृतक परिवारजनों को मुआवजे देने का ऐलान किया
सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए इस घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर DM मनीष कुमार वर्मा ने लिफ्ट हादसे में मृतक के परिवारजनों को 25-25 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। 20 लाख NBCC और 5 लाख कोर्ट रिसीवर की तरफ से दिया जाएगा मुआवजा। काफी समय से लिफ्ट में दिक्कतें आ रहीं थी लेकिन उसके बावजूद भी पैसेंजर लिफ्ट को ठीक नहीं कराया जा रहा था और इतनी बड़ी लापरवाही ने मजदूरों की जान छीन ली। इस घटना पर NBCC के इन अफसरों मुकदमा दर्ज कराया गया है