हिंसक होते लोग और संवेदनहीन होता समाज और पुलिस की निष्क्रियता नोएडा के दो अलग-अलग स्थान में देखने को मिली, जब सरे राह कुछ लोग मिल कर लाठी डंडों से एक शख्स को पीट रहे थे और वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया, बल्कि वह वीडियो बनाने में लगे रहे पुलिस की निष्क्रियता का यह आलम है कि एक और तीन अक्टूबर को हुई घटनाओं का जब वीडियो वायरल हुआ तब जाकर कार्रवाई हुई।
एक अक्टूबर की शाम को, एक वीडियो जेवर थाना क्षेत्र से वायरल हो रहा है जिसमें चार लोगों ने सड़क पर एक शख्स को लाठी डंडों से पीटा। इसका कारण यह था कि व्यक्ति, काले उर्फ हनीफ, भैंस खरीदने के लिए जेवर में था। हनीफ ने पहले ही उस भैंस का सौदा कर लिया था और जब उसके पास आए चार युवक भी उसी भैंस को खरीदने के लिए सौदा करना चाहते थे, तो विवाद शुरू हो गया। युवकों ने हनीफ के साथ गाली-गलौच करना शुरू किया और इसके बाद उन्होंने मिलकर हनीफ को लाठी-डंडों से पीट दिया।
ये भी पढे़ं : Noida : फर्जी मुआवजा बांटने के आरोप में नोएडा प्राधिकरण पर यूपी सरकार करेगी जांच
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जेवर थाने के एडिशनल डीसीपी, अशोक कुमार, ने बताया कि इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी और इसके बाद जेवर थाने में चार आरोपियों – नईम, आरिफ, सद्दाम, और हउवन उर्फ यामीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
दूसरा वायरल वीडियो कोतवाली सूरजपुर के क्षेत्र घंटा गोल चक्कर के पास पेट्रोल पंप के सामने का है जिसमें ऑटो में दादरी जा रहे दौलत राम कॉलोनी में रहने वाले अंकित, दूसरे ऑटो से आए दानिश और उसके साथियों ने लाठी डंडों और पत्थर पीट-पीट कर घायल कर दिया, उसे पीटता हुआ लोग देखते रहे और उसे कोई बचाने नही आया वीडियो वायरल होने के बाद सूरजपुर थाने पुलिस ने अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।

