ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ग्रेनोवेस्ट में मेट्रो की राह देख रहे लाखों निवासियों को झटका लगा है आज सामाजिक संगठन नेफोमा के बैनर तले निवासियों ने गौरसिटी चौक पर हाथों में तिरंगा लेकर धरना प्रदर्शन किया धरने में निवासियों ने सांसद और सरकार से पूछा सवाल कि हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों की क्या गलती रही जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है लाखों निवासी पिछले 12 साल से मेट्रो की राह देख रहे थे लेकिन कुछ दिन पहले डीपीआर कैंसिल कर दिया गया जिससे मेट्रो का प्लान स्थगित हो गया और हजारों निवासियों को निराशा हाथ लगी।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सैंक्शन मेट्रो का प्लान स्थगित
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर के प्रोजेक्ट को बिल्डरों ने मेट्रो स्टेशन दिखा दिखा कर न्यूज पेपर टीवी पर बड़े-बड़े विज्ञापन देकर फ्लैट को सेल किया पिछले 12 साल से बार-बार चुनाव के समय यह बताया जा रहा था कि अब मेट्रो प्लान सैंक्शन हो गया है जल्द ही निर्माण कार्य का स्टार्ट होगा लेकिन अब पता चल रहा है की डीपीआर ही कैंसिल हो गया है जिससे मेट्रो आने की राह रुक गई है जिससे काफी निराशा हुई है हमारी सरकार से मांग है की जल्द से जल्द नया प्लान बनाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो को लाया जाए क्योंकि सेक्टर 51 से मुश्किल से 7 किलोमीटर का अंतर होगा सीधी लाइन है फिर भी समझ में नहीं आ रहा है की क्या कारण डीपीआर कैंसिल किया गया।
नेफोमा उपाध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया लोगों को हो रही परेशानी
नेफोमा उपाध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया की प्रतिदिन हजारों महिलाएं, स्कूली बच्चियों और ऑफिस में काम करने वाले लोग ऑटो रिक्शा में धक्के खाते हैं और ऑटो वालों की मनमर्जी के मुताबिक उनका किराया देते हैं और एक-एक ऑटो पर 6 सवारियां बिठाते हैं जो की सुरक्षित नहीं है मेट्रो का प्लान निरस्त होने से हम सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों को बहुत दुख हुआ है।
ये भी पढ़ें : 26/11 Mumbai Attack : 15 साल पहले दहल उठी थी मुंबईनगरी, जानिए पूरी कहानी
नेफोमा मुख्य सलाहकार दीपक दुबे ने बताया की हजारों लोगों की फ्लैट की रजिस्ट्री अटकी हुई है और अब मेट्रो का डीपीआर निरस्त होने से ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जनप्रतिनिधि को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है ।