Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में बिलासपुर के व्यापारी के बेटे वैभव सिंघल 29 जनवरी को अचानक गायब हो गया इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट थाना दनकौर में दर्ज कराई और 13 दिनों के बाद वैभव का शव मिल गया है।
13 दिनों के बाद वैभव का शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल
वैभव की हत्या 30 जनवरी 2024 को हुई थी। हत्या के बाद से उसकी लाश की तलाश की जा रही थी अब जाकर पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है। इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक वैभव का शव रबूपुरा क्षेत्र के चाचूला नहर से मिला।
जानिए वैभव की हत्या का कारण
दरअसल वैभव और माज पठान के बीच काफी समय से एक महिला मित्र को लेके विवाद चल रहा था। वैभव ने माज पठान को कई बार मना किया लेकिन माज नहीं मना जिसके चलते माज और वैभव में दुश्मनी हो गई। माज वैभव को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग करने लगा जिसमें माज पठान ने अपने एक नाबालिक दोस्त के साथ इस पूरी घटना को अंजाम दिया और वैभव की हत्या कर उसकी बॉडी को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में माज पठान उम्र 19 वर्ष बिलासपुर और बाल अपराधी को कबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था जब पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की तब इन्होंने बताया उन्होंने वैभव को बहाने से बुलाया गया क्योंकि आपस में मित्र थे इसीलिए मृतक वैभव उनके साथ चला गया था इसके बाद इन दोनों वैभव की हत्या कर दी।