पाकिस्तान से भारत आई सीमा सचिन (Seema- Sachin) मीणा सुर्खियों में बने हुए हैं। आज सचिन सीमा के घर डॉक्टर एपी सिंह द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कुछ लोगों द्वारा गलत कार्य किया जाने पर बातें की। गुलाम हैदर द्वारा बार-बार अडचने पैदा की जा रही है। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो रहे हैं। सीमा हीटर द्वारा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में याचिका दायर की जाएगी। जिससे दोनों देशों को समझाते खराब ना हो।
नागरिकता को लेकर भारतीय सरकार से लगाई हुई है उम्मीद
दरअसल आपको बता दे की पब्जी खेलते खेलते सीमा पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में सचिन के घर आ गई थी। सीमा के डॉक्यूमेंट की एटीएस द्वारा जांच की जा रही है साथ ही उन्हें अब जल्द ही भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर उन्होंने बताया कि भारत में रहकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है साथ ही सचिन के परिवार द्वारा कही प्यार मिल रहा है। उनके धीरे-धीरे भगवान में आस्था बढ़ रही है। मैं अपने डेली रूटीन में कान्हा जी को भोग लगाना नहलाना और और उनकी सेवा करने में रुचि बढ़ती जा रही है।
जुम्मे के दिन हमेशा होता था झगड़ा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने और गुलाम हैदर के रिश्ते के बारे में बड़ा खुलासा किया। उनका कहना था कि गुलाम उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा करता था जब आसपास के लोग हैदर से पूछते थे कि तुम्हारी बीवी इतना चिल्लाती क्यों है तो तब वह नहीं दिलासा देते हुए कहता था कि मेरी बीवी पर भूत प्रेत का चक्कर है जिसके कारण वह चिल्लाती रहती है। सीमा ने बताया कि जुम्मे वाले दिन तो हंड्रेड परसेंट गुलाम हैदर द्वारा उनकी बेहरेमी से पिटाई की जाती थी।
यूट्यूब से होती है अच्छी खासी कमाई
सीमा का कहना है कि अगर उन्हें भारत के नागरिकता नहीं मिलती है तो वह यही मरना पसंद करेंगे लेकिन पाकिस्तान नहीं लौटेंगी। उनका जीना भी भारत में होगा और मरना भी भारत में होगा। यूट्यूब और इंस्टाग्राम से उन्हें लोगों का काफी प्यार मिल रहा है साथ ही यूट्यूब से ने काफी कमाई भी हो रही है जिससे घर आराम से चल रहा है। इंस्टाग्राम पर गलत कमेंट करने वाले लोगों के लिए भारत सीमा कहते हैं कि वह भी पाकिस्तान के षड्यंत्र हैं जो गलत कमेंट करके अपनी गलत सोच को प्रदर्शित करते हैं।