Greater Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दूसरे दिन बेबी डॉल यानी कनिका कपूर अपना जलवा बिखेरती नजर आई। कनिका के लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। जैसे ही कनिका ने मंच संभाला और उनका लोकप्रिय गाना “बेबी डॉल” शुरू हुआ। वहां मौजूद हजारों लोग झूमने लगे। उनकी सुरीली आवाज ने पूरे क्षेत्र को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए।
कनिका कपूर के लाइव शो में मौजूद रहे लाखों छात्र
कनिका कपूर के लाइव शो में काफी भीड़ देखने को मिली। जिसमें युवाओं और खासकर छात्रों की संख्या काफी ज्यादा रही। कनिका कपूर की एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो उठे। कनिका कपूर ने शो की रौनक में चार चांद लगा दिए। साथ ही बेबी डॉल” के अलावा कनिका ने अपने कई अन्य सुपरहिट गानों से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर कई स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय मेहमान भी मौजूद थे। जो ट्रेड शो के साथ-साथ इस संगीतमय शाम का आनंद उठा रहे थे। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो व्यापार और मनोरंजन का एक अनूठा संगम साबित हो रहा है।
इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगी 2,500 स्टॉल
नोएडा में चल रहे इस ट्रेड शो में करीब 2,500 स्टॉल लगाए गए हैं। जिनमें गौतमबुद्ध नगर के स्टॉल की संख्या 175 हैं। इन सभी 2,500 स्लॉट में 900 स्टार्टअप कंपनियां हैं। जिनको योगी सरकार ने आगे बढ़ने का सुनहरा मौका दिया है।
आम जनता के लिए मेला खुलने का समय
मेले को आम जनता के लिए खुलने का समय 3:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे इसके अलावा सुबह 11:00 से लेकर 3:00 तक देश-विदेश के खरीदारों और विजिटर की एंट्री होगी। खास बात यह है कि इस मेले में जाने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। उत्तर प्रदेश की सभी खासियत एक साथ ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देख सकते हैं।