Greater Noida News: चिपियाना गांव में परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने पर एक युवती को उसके ही पिता और भाई ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद, उन्होंने गुपचुप तरीके से बुधवार रात शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को युवती के प्रेमी की शिकायत पर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया।
चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस के मुताबिक, चिपियाना गांव की रहने वाली 23 वर्षीय नेहा का हापुड़ के बेसलौटा गांव निवासी 27 वर्षीय सूरज से प्रेम संबंध था। नेहा के पिता भानु राठौर पहले सूरज के गांव में दुकान चलाते थे, जहां पड़ोस में रहने के कारण नेहा और सूरज की दोस्ती हो गई। यह रिश्ता करीब चार साल तक चला। कुछ समय पहले नेहा का परिवार हापुड़ छोड़कर वापस चिपियाना गांव आ गया, लेकिन नेहा और सूरज का संपर्क बना रहा। मंगलवार को नेहा ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में सूरज के साथ शादी कर ली। जब यह बात उसके पिता और भाई को पता चली तो वे आगबबूला हो गए।
हत्या कर झूठी शान बचाने की कोशिश
नेहा के प्रेमी सूरज का आरोप है कि झूठी शान के लिए उसके पिता और भाई ने मिलकर बुधवार रात नेहा की हत्या कर दी। इसके बाद, बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूरज को जब संदिग्ध परिस्थितियों में नेहा की मौत की सूचना मिली, तो उसे संदेह हुआ और उसने पुलिस से शिकायत कर दी।
बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि पिता और भाई ने मिलकर नेहा का गला घोंटकर हत्या की थी। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने कई अहम सबूत जुटाए।
अंतरजातीय विवाह बनी हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि नेहा तेली गोत्र से थी, जबकि सूरज जाट बिरादरी का है। परिवार को इस रिश्ते से सख्त आपत्ति थी। इसके अलावा, सूरज एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर है, जिससे नेहा का परिवार और भी ज्यादा नाराज था। इन्हीं कारणों से पिता और भाई ने मिलकर नेहा की हत्या कर दी।
परिवार के बयान में विरोधाभास
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि नेहा के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी मौत बुखार से हुई है। जबकि पुलिस पूछताछ में उन्होंने दावा किया कि युवती ने आत्महत्या कर ली थी। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या की सच्चाई सामने आ गई।
यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली के अवसर पर सीएम, डिप्टी सीएम, समेत इन नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
तीन घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया,“बिसरख कोतवाली क्षेत्र में परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर युवती की हत्या करने वाले आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने महज तीन घंटे में घटना का खुलासा कर दिया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”