ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस को कामयाबी हाथ लगी राहगीरों से मोबाइल झपटकर भागने वाला शातिर बदमाश मनोज चतुर्वेदी को पुलिस ने धर दबोचा सेंट्रल नोएडा पुलिस और मोबाइल झपटमारों के बीच मुठभेड़ हुई (Police Accused Encounter) जिसमें आरोपी को गोली लगी और अभियुक्त को घायल अवस्था में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पूरा मामला
दरअसल चेकिंग के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियो को रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नहीं रूके और तमंचा दिखाकर भागने लगे जिसपर चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश सेक्टर-2,3 की तरफ जा रहे बंद पडे रास्ते की ओर भागने लगे और आगे चलकर रास्ता बंद होने के कारण हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। अपने आपको घिरा देख बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। (Police Accused Encounter) जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश मनोज चतुर्वेदी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया।
दूसरे आरोपी की तलाश जारी
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है व दूसरा साथी फरार हो गया। (Police Accused Encounter) बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, 1 अवैध तमंचा .315,1 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। घायल बदमाश मनोज पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।