Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते 20 फरवरी से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद करते हुए यातायात का रूट डायवर्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन करीब 18 से 20 हजार लोग इस आयोजन में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के चलते भारी माल वाहक वाहनों का आना-जाना पहले ही शुरू हो चुका है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव: जानें नया रूट
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होते हुए आईएफएस विला गोलचक्कर जाने वाले वाहनों को अब बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, जगत फार्म या 130 मीटर रोड के रास्ते से गंतव्य तक पहुंचना होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए नासा गोलचक्कर के अंदर पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी, जहां वे अपने वाहनों को सुरक्षित खड़ा कर आयोजन में भाग ले सकेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम से वाहन चालक परेशान
सेक्टर-14ए से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते पर सोमवार शाम को भीषण जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह मार्ग सुबह और शाम के समय अत्यधिक ट्रैफिक दबाव झेलता है, खासतौर पर दिल्ली से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण।
वाहन चालक संदीप ने बताया कि दफ्तर से समय पर निकलने के बावजूद जाम में फंसने से काफी समय बर्बाद हो जाता है। वहीं, एक अन्य चालक रवि ने सुझाव दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई स्थायी उपाय किया जाना चाहिए।
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार, व्यस्त समय में चिल्ला और डीएनडी रूट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाता है। इससे समस्या कुछ हद तक कम हो जाती है। इसके अलावा, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 6474 वाहन चालान, 19 सीज
गौतमबुद्धनगर जिले में सोमवार को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 6474 चालान किए गए, जिनमें से 2557 चालान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा और 3917 चालान आईएसटीएमएस कैमरों के जरिए किए गए। इसके अलावा, 19 वाहनों को सीज भी किया गया। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।

