ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida Illegal Construction) में बाबा का बुलडोजर गरजा यहां ग्रेनो प्राधिकरण अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और करोड़ों की जमीन खाली कराई कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 16 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है लेकिन हकीकत ये थी कि सुनपुरा में धड़ल्ले से बनाए जा रहे है अवैध आलीशान बंगले। अथॉरिटी की कार्रवाई के बाद भी बेलगाम बिल्डर और भूमाफियाओं में डर नहीं है। भोली भाली जनता से साथ झूठ बोलकर ठगी की जा रही है।
प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण
सुनपुरा में बनाए जा रहे है विला। बेलगाम बिल्डरों ने बिना किसी आदेश के खड़ी कर दी इमारतें । निर्माण पर प्राधिकरण कर रहा बस दिखावा। बड़ा सवाल यही है कि आखिर इन बिल्डिगों का निर्माण( Greater Noida Illegal Construction) किसकी शह पर हो रहा है किसानों की जमीन पर ये फ्री होल्ड प्रॉप्रटी बनाई जा रही है लेकिन किसके आदेश पर यह निर्माण हो रहा है इसका कुछ अता पता नहीं है ना तो कोई सरकार फरमान है ना ही कोई आदेश का चिट्ठा ये आलीशान बिल्डिंगे, विला और रेजीडेंशियल फ्लैटों पर धड़ले से अवैध निर्माण जारी है।
ये भी पढ़ें : Greater Noida: कार हटाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या
बिल्डरों को नहीं कार्रवाई का डर
कहने के लिए तो यूपी के ग्रेटर नोएडा में 5 अक्टूबर को बाबा का बुलडोजर गरजा ग्रेनो प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 16 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है लेकिन हकीकत ये थी कि सुनपुरा में बेलगाम बिल्डरों को ना तो कार्रवाई का डर है ना किसी तरह के एक्शन यहां पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है ( Greater Noida Illegal Construction)और बिल्डिगों पर बिल्डिगें बनाई जा रही है दरअसल ये जमीनें किसानों की है और किसानों की जमीनों को को बिल्डरों ने औने- पौने भाव में खरीदा और अब इस पर बिल्डिगें बनाई जा रही हैं दरअसल किसानों की जमीन पर फ्री होल्ड प्रॉप्रटी बनाना गैरकानूनी है लेकिन इस तरह का निर्माण कहीं ना कहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सवालिया निशान खड़ा करता है कि सुनपुरा गांव प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है फिर यहां पर निर्माण क्यों किया जा रहा हैं।
सैंकड़ो अवैध निर्माण कार्य जारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रवैया ढुलमुल
कहने के लिए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है प्राधिकरण ने सुनपुरा में अवैध रूप से बन रहे 6 विला को ढहा दिया है अब ये तो हुई कार्रवाई की बात लेकिन ये कार्रवाई कहीं ना कहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दिखावे का एक हिस्सा है आपको बता दें कि पूरे ग्रेटर नोएडा में इस तरह के सैंकड़ो अवैध निर्माण कार्य जारी है ( Greater Noida Illegal Construction) इन निर्माणों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ढुलमुल रवैया कई तरह के सवाल खड़ा करता है।
अथॉरिटी की मंशा पर खड़े हो रहे सवाल बिल्डर बिना आदेश पर क्यों कर रहे निर्माण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा लगातार कार्रवाई की बात तो कर रहे हैं लेकिन इस तरह की दिखावे वाली कार्रवाई अथॉरिटी की मंशा पर सवाल खड़ा करता हैं कि आखिर ये बिल्डर किसके आदेश पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। ( Greater Noida Illegal Construction) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD हिमांशु वर्मा का कहना है कि हमें निर्माण के बारे में जानकारी नहीं है अपनी टीम को भेज कर चेक कराया जा रहा है अगर अवैध निर्माण चल रहा है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की काली करतूत का काला चिट्ठा दिखा रहा है लेकिन अधिकारियों आंख मूंद कर बैठी है दिखावे के लिए कार्रवाई बस कागजों पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन सवाल यही है की आख़िर कब अवैध निर्माण पर लगेगी रोक।