Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में मंगलवार देर शाम पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पूछताछ में कई चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना इकोटेक-3 पुलिस मंगलवार शाम पुराना सुत्याना पुस्ता रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख स्कूटी सवार भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। आरोपी ने पीछा करने के दौरान पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
बदमाश की पहचान
पकड़े गए आरोपी की पहचान कालका प्रसाद उर्फ आदित्य उर्फ नेता के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम करईया, थाना जमालपुर, जिला बांदा का रहने वाला है। वर्तमान में वह सेक्टर-62 नवादा, नोएडा में रह रहा था।
चोरी की वारदात में लिप्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 2 और 3 दिसंबर की रात कुलेसरा की संजय विहार कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5500 रुपये नगद, एक चोरी की स्कूटी और एक अवैध हथियार बरामद किया है।
फिलहाल अस्पताल में भर्ती
घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कई अन्य चोरी की वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।
ये भी पढें..
Noida : नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी, पुलिस हिरासत के बाद आंदोलन में तेज़ी
पुलिस का बयान
थाना इकोटेक-3 पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी शातिर है और घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। जल्द ही अन्य मामलों का खुलासा किया जाएगा।