Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने एनटीपीसी रोड के पास से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रेकी कर बाइक और मोबाइल चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, मोबाइल, तमंचा और चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एनटीपीसी रोड के पास से दबोचा गया
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोबिन पुत्र अशोक और अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी थाना दादरी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह एनटीपीसी रोड के पास से इन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दादरी, गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में रेकी कर बाइक और मोबाइल चोरी करते थे।
चोरी का सामान बेचकर करते थे मौज-मस्ती
आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई बाइक को देहात क्षेत्रों में बेचते थे और मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को सस्ते दाम पर बेच देते थे। चोरी के सामान से मिले पैसों का इस्तेमाल वे अपनी मौज-मस्ती और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए करते थे।
गाजियाबाद से उड़ाए थे बाइक और मोबाइल
पुलिस के अनुसार, आरोपियों से बरामद किए गए बाइक और मोबाइल गाजियाबाद से चोरी किए गए थे। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही इन्हें चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें..
Noida News: एमिटी यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के गुटों के बीच चली गोली, जानें क्या है पूरा मामला
थाना दादरी पुलिस की सफलता
थाना दादरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है, ताकि इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।