Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव में एक बार फिर से जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस बार कुछ आरोपियों ने पहले से ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसी जमीन को दोबारा बेचने की कोशिश की। ठगी का शिकार हुए एक खरीदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे दिया गया धोखाधड़ी को अंजाम
वैदपुरा गांव के निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने भनौता गांव में 0.960 हेक्टेयर जमीन का एक भूखंड खरीदा था, जिसकी कीमत सोलह लाख बत्तीस हजार रुपये तय की गई थी। इस सौदे के बाद जमीन का दाखिल खारिज भी नरेंद्र के पक्ष में हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें एक और भूखंड खरीदने का प्रस्ताव दिया, जिसकी कीमत चालीस लाख रुपये थी। नरेंद्र ने इस सौदे के तहत पैंतीस लाख पचास हजार रुपये नकद और बैंक खातों के माध्यम से आरोपियों को भुगतान कर दिए।
फर्जी दस्तावेजों का खेल, जालसाजों की चाल
नरेंद्र का आरोप है कि आरोपियों ने पहले से प्राधिकरण को बेची हुई जमीन के फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए और उस जमीन को दोबारा बेचने की कोशिश की। जब इस ठगी का पता चला, तब उन्होंने सूरजपुर पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
खेड़ी भनौता गांव में जमीन माफिया सक्रिय
खेड़ी भनौता गांव में जमीन के फर्जी दस्तावेज़ों से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है। अक्सर जमीन माफिया भोले-भाले लोगों को फर्जी दस्तावेज़ बनाकर धोखाधड़ी का शिकार बना लेते हैं। पुलिस अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में जुट गई है और असली दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
ये भी पढें..
पुलिस और प्राधिकरण की जनता से अपील
पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के जमीन सौदे से पहले सभी आवश्यक जानकारी जरूर जुटा लें और जमीन के दस्तावेज़ों की अच्छी तरह से जांच करवाएं। यदि कोई संदिग्ध दस्तावेज़ सामने आता है तो अधिकारियों से संपर्क करें। इस मामले ने एक बार फिर से जमीन खरीद-फरोख्त में बढ़ते फर्जीवाड़े की समस्या को उजागर कर दिया है, जिससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

