Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला अब गंभीर होता जा रहा है, क्योंकि छात्रा के सुसाइड नोट और परिवार के आरोपों के आधार पर डीन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो प्रोफेसरों को हिरासत में लिया गया है।
मानसिक प्रताड़ना का आरोप
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच के दौरान छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने दो शिक्षकों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
भाई का बयान: झूठे आरोप और धमकी का दबाव
छात्रा के भाई ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उनकी बहन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। एक हफ्ते पहले एक प्रोफेसर ने आरोप लगाया था कि ज्योति ने अपने असाइनमेंट और किताबों पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। इसको लेकर उनके पिता विश्वविद्यालय आए थे और प्रोफेसर व एचओडी से बात की थी।
उन्होंने बताया, “मेरे पिता ने घटना से एक दिन पहले बहन से बात की थी, जिसके बाद हमारी कोई बातचीत नहीं हुई। फिर हमें उसके बैचमेट्स से जानकारी मिली कि शिक्षक उसे ताने मारते थे और कहते थे कि वह जाली साइन करने में माहिर है। उसे फेल करने और परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी गई थी। इस मानसिक दबाव के चलते उसने यह कठोर कदम उठाया।”
भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे उनके परिवार पर लाठीचार्ज भी किया।
पुलिस में दर्ज शिकायत और आरोपी
पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता रमेश जांगड़ा, जो गुरुग्राम के निवासी हैं, ने विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एम सिद्धार्थ, प्रोफेसर सैरी मैडम, महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। रमेश का कहना है कि इन लोगों ने उनकी बेटी को लगातार उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और धमकियों का शिकार बनाया, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से टूट गई और आत्महत्या कर ली।
शिकायत में क्या कहा गया?
थाना प्रभारी के अनुसार, रमेश ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी ने कई बार कॉलेज में होने वाले दुर्व्यवहार की जानकारी दी थी। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस बारे में बात भी की थी, जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन इसके बावजूद ज्योति को परेशान किया जाता रहा।
रमेश ने कहा कि शुक्रवार देर रात उन्होंने अपनी बेटी को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसके साथ रूम शेयर करने वाली छात्रा ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा खोला गया, तो ज्योति को फंदे से लटका पाया गया।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए दो प्रोफेसरों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का अलर्ट जुलाई में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले 3 दिन का हाल
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी