Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में एक युवक पर उधारी के पैसे मांगने पर जानलेवा हमला किया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना 26 सितंबर की रात करीब 9 बजे की है। चंदन कुमार, जो गांव बरौला के निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी सोनम राजपूत ने शिवा नाम के एक परिचित को 5 हजार रुपये उधार दिए थे। चंदन की पत्नी ने उसे बताया कि उसकी तबीयत खराब है और शिवा से पैसे लेने के लिए उसने चंदन को भेजा।
पीड़ित चंदन के अनुसार, जब वह सेक्टर-142 पुश्ता रोड पर पहुंचा, तो शिवा वहां मिला। शिवा ने चंदन को बताया कि वह पर्स घर पर भूल आया है और उसे पैसे लेने उसके कमरे तक आने को कहा। थोड़ी दूर चलने के बाद अरमान नाम का एक और व्यक्ति वहां आ गया, और अचानक दोनों ने चाकुओं से चंदन पर हमला कर दिया। इस हमले में चंदन के शरीर पर कई घाव हो गए और वह बेहोश हो गया।
एम्स में चल रहा है इलाज
आरोपी चंदन को मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। होश में आने पर चंदन ने खुद को दिल्ली के एम्स अस्पताल में पाया। उसकी पत्नी सोनम वहीं बैठी थी, लेकिन जब चंदन ने उससे घटना के बारे में पूछा, तो उसने कुछ भी न बताने की बात कही।
ये भी पढ़ें..
पुलिस का बयान
पुलिस ने चंदन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पीड़ित का एम्स में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।