Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसायटी में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में जा टकराई। सौभाग्य से इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई और वहां टहल रहे लोग बाल-बाल बच गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोसायटी का एक निवासी युवक देर रात गेट नंबर 1 से कार लेकर प्रवेश कर रहा था। तभी अचानक सामने एक व्यक्ति आ गया। इसे देखकर युवक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गलती से उसका पैर एक्सीलेरेटर पर चला गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान के सामने लगी लोहे की ग्रिल उखड़ गई और दुकान को भी हल्का नुकसान हुआ।
घटना के बाद वहां मौजूद अन्य निवासियों ने तुरंत कार को रोका और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद कार चालक को कोई चोट नहीं आई।
सोसायटी निवासियों की चिंता
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि कुछ लोग सोसायटी के अंदर बहुत तेज गति से कार चलाते हैं, जिससे यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। एक निवासी ने बताया, “सोसायटी में छोटे बच्चे और बुजुर्ग टहलते हैं, ऐसे में तेज रफ्तार से कार चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है। यह सोसायटी है, कोई रेसिंग ट्रैक नहीं।”
ये भी पढ़ें..
पुलिस का बयान
थाना बिसरख की पुलिस ने जानकारी दी कि निराला एस्टेट सोसायटी में कार संख्या DL 7C W 5927 अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गई थी। इस घटना में दुकान को हल्का नुकसान हुआ, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया है और कोई बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।