Sachin Tendulkar In Varanasi: क्रिकेट के भगवन और भारत के धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे है। बनारस पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और उनकी पूजा अर्चना की। आज राजातालाब गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास समारोह होना है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उसी समारोह में भाग लेने आए है। बता दें कि तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बाबतपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। भारत रत्न तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब दिखे। पीएम मोदी इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। अपराह्न लगभग 3:15 बजे, प्रधानमंत्री रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
बनारस में क्रिकेटरों का जमावड़ा
गौरतलब है कि इस समारोह में पीएम मोदी और क्रिकेट के भगवान (Sachin Tendulkar) के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, करसन घावरी, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, प्रदेश के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक त्रिभुवन राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह शुक्रवार देर शाम ही वाराणसी पहुंच गए थे। वाराणसी पहुँचने के बाद उनदोनों ने भगवान बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना किया था। मंदिर प्रशासन ने बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की।
यह भी पढ़ें; भारत के तीन खिलाड़ी नहीं ले सके एशियाई खेलों में भाग, भारत ने चीन को लताड़ा
450 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा स्टेडियम
वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य एक आधुनिक और विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना है। इसका निर्माण करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में होगा। इस स्टेडियम की आर्किटेक्चर भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल की आकृति की फ्लड-लाइट, बैठने की व्यवस्था घाट की सीढ़ियों के आधार पर होगा और बिल्व पत्र की आकृति की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए जाएंगे। इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी।