Ghaziabad: मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद डासना के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्त से पत्र लिखकर हर हिंदू को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की।
यति नरसिंहानंद ने डॉ. उदिता त्यागी से यह पत्र लिखवाया, जिसमें उन्होंने हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि यह पत्र केवल एक व्यक्ति की मांग नहीं बल्कि हिंदू समाज की सामूहिक आवाज है। इस पत्र पर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे, जिसके बाद इसे जनता दरबार में मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
ये भी पढें..
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का दिया हवाला
यति नरसिंहानंद ने अपने पत्र में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उस समय उनके पास शस्त्र होते, तो नरसंहार नहीं होता। उन्होंने हिंदू समाज से आत्मरक्षा के लिए तैयार रहने की अपील की और कहा कि सरकार को हर हिंदू को शस्त्र लाइसेंस देने का निर्णय लेना चाहिए।
यति नरसिंहानंद पहले भी हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करने के अभियान चला चुके हैं। अब देखना होगा कि उनकी इस मांग पर प्रदेश सरकार क्या रुख अपनाती है।