Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक बार फिर लूटपाट की घटना सामने आई है। हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटपाट की और बड़ी मात्रा में पेट्रोल-डीजल लेकर फरार हो गए।
बदमाशों ने ड्रम में भरा पेट्रोल-डीजल
घटना गाजियाबाद के एक पेट्रोल पंप की है, जहां बदमाशों ने कर्मचारी लाल चौधरी को बंधक बना लिया। पेट्रोल पंप मालिक अजय बंसल के मुताबिक, बदमाशों ने कई ड्रम में करीब 40 हजार रुपए की कीमत का पेट्रोल और डीजल भर लिया। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारी से नकदी भी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
डीजल-पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का आक्रोश
पेट्रोल पंपों पर लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं से डीजल-पेट्रोल डीलर एसोसिएशन नाराज है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पेट्रोल पंप पर हुई हालिया लूट की घटनाओं का जल्द खुलासा नहीं हुआ, तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
ये भी पढें..
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, पेट्रोल पंप मालिकों और कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है।