गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एनक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार को नौवीं मंजिल पर स्थित एक फ़्लैट की बालकनी से सुबह अचानक आई तेज आंधी और बारिश की वजह से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा उखड़कर गिरने से दहशत फैल गई। प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से एक आदमी बाल-बाल बच गया।
घटिया सामाग्री के प्रयोग से सोसाइटी का गिरा प्लास्टर
एओए उपाध्यक्ष आशिमा चौहान राणा ने आवास विकास पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण की गुणवक्ता पर पहले भी कई सवाल उठे थे। अधिकारियों से जांच तक की मांग की है। परन्तु आवास विकास परिषद ने कभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। शायद परिषद किसी गंभीर हादसे का इंतजार कर रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं (परिसर निवासी)
परिसर निवासी दीपक आनंद ने बताया कि पहले भी कई बार प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी है, इसकी शिकायत कई बार आवास विकास परिषद से की परन्तु परिषद ने कोई कार्यवाही नहीं की। आम आदमी जिंदगी में एक बार अपना आशियाना खरीदता है। जिसके लिए वह अपनी जीवन भर की पूंजी झोंक देता है। लेकिन इस जीवन के इस सबसे बड़े सौदे में अगर उसको धोखा मिल जाए तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। रेजिडेंट्स ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर इसकी शिकायत की। वहीं, आवास विकास के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा ने कहा कि सोसाइटी के प्लास्टरों की जांच कराई जाएगी। खराब प्लास्टर को हटाकर प्लास्टरिंग कराई जाएगी।