Ghaziabad News: शहरवासियों के लिए अब रैपिड रेल (Rapid Train) का इंतजार खत्म होने वाला है। भारत की पहले तेज रफ्तार रैपिड रेल (Rapid Train) के उदघाटन कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को निर्धारित कर दिया गया है।
सड़क मार्ग से साहिबाबाद रैपिड स्टेशन पहुंचेंगे
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सीआईएसएफ हैलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से साहिबाबाद रैपिड स्टेशन पहुंचेंगे। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के रूट मैप को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, सीआईएसएफ हैलिपैड पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री रोड शो के जरिए साहिबाबाद रैपिड (Rapid Train) एक्स स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। सीआईएसएफ पर प्रधानमंत्री की आगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वी के सिंह आगवानी करेंगे।
गाजियाबाद स्टेशन तक कर सकते हैं सफर
रैपिड रेल (Rapid Train) को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री को इस प्रोजेक्ट के बारे में प्रजंटेशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री रैपिड एक्स से सफर भी करेंगे। प्रधानमंत्री कहां तक सफर करेंगे, यह स्पष्ट नहीं है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री गाजियाबाद स्टेशन तक सफर कर सकते हैं। वहां से वे वसुंधरा सेक्टर-8 में बनाए जा रहे सभा स्थल पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है। जनसभा के लिए तीन विशाल पंडाल बनाए गए हैं, जहां लोग मौजूद होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी के लिए एक मंच बनाया जा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से वसुंधरा सेक्टर-8 और सेक्टर-6 की ऊंची बिल्डिंगों के खाली फ्लैटों पर ताला लगाया जा रहा है। साथ ही आसपास की झुग्ग्यिों को हटा दिया गया है।