Ghaziabad News: शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी पुष्टि कोविड जांच के बाद हुई। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, दिए गए दिशा-निर्देश
गाजियाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजनों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है और मेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग की ओर से कोरोना टेस्टिंग की सुविधाएं फिर से शुरू की जा रही हैं।
कोरोना के लक्षण और बचाव
डॉक्टरों ने एक बार फिर कोरोना के लक्षणों की जानकारी दी है, बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जिनमें शामिल हैं। यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और कोविड टेस्ट करवाएं। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि मास्क का नियमित उपयोग करें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें, गैर-ज़रूरी यात्रा से परहेज करें।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, आंधी और हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time

