Ghaziabad News : शिवरात्रि को लेकर गाजियाबाद के प्राचीन मंदिर दुधेश्वर नाथ मंदिर मे भक्तों के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
महाशिवरात्रि को लेकर दूधेश्वर नाथ मंदिर में एक हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती
गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर है वहीं इस बार गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए करीब एक हजार से पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तनात रहेगा और 100 से भी ज्यादा cctv कैमरे मंदिर परिसर में आसपास की गलियों में लगाए गए हैं लगाए गए हैं जिससे कि कोई घटना याद दुर्घटना ना हो सके।
दूधेश्वर नाथ मंदिर के आचार्य लक्ष्मीकांत ने बताया इस बार 5 से 6 लाख लोगों की मंदिर आने की उम्मीद
दूधेश्वर नाथ मंदिर के आचार्य लक्ष्मीकांत ने बताया कि इस बार सभी शिव भक्तों को मंदिर की तरफ से गंगाजल दिया जाएगा जिसे कि सभी भक्तों गण शिवजी का पूजन कर सकें इस बार दूधेश्वर नाथ मंदिर में 5 से 6 लाख लोगों की इस बार मंदिर में आने की उम्मीद है मंदिर प्रांगण में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मंदिर की तरफ से तैयारी जोर शोर से चल रही है और दूधेश्वर नाथ नाथ मंदिर को फूलों से और लाइट से सजाया गया है।
आज रात्रि 12:00 बजे से दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो जाएगी वहीं वही इस तरह की व्यवस्था को लेकर भक्तों का कहना है कि प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की काफी मान्यता है। यह है प्रदेश का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर स्वयंभू शिवलिंग है जो भी यहां पर सच्चे मन कुछ मांगता है भगवान शिव उनकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं।