Ghaziabad News: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आज पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की जनसभा से होगी। यह रैली सोमवार शाम छह बजे अकबरपुर बहरामपुर में होगी। 16 नवंबर की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइनपार में रोड शो करने वाले हैं। सीएम के रोड शो की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारी हरिओम शर्मा और चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने नेहरूनगर स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की।
1200 मीटर की दूरी तय करेगा सीएम का रोड शो
बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी और संयोजक ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा की और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी। सीएम का रोड शो 1200 मीटर की दूरी तय करेगा और इस मार्ग पर 100 से अधिक स्थानों पर उनके स्वागत के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई और कार्यक्रम के दौरान सावधानियां बरतने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Pollution News: “गंभीर श्रेणी” में पहुंचा सेक्टर-62 का AQI, दमघोंटू हुई हवा, धुंध के कारण दृश्यता हुई कम
बैठक में शामिल लोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठक में भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, आशुतोष शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।