Ghaziabad News : मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया जिसमें मेरठ जा रहे एक टेंपो का टायर फट गया जिसके बाद टेंपो चालक बीच सड़क पर ही टेंपो का टायर बदलने लगा इस दौरान तेज गति से आ रही एक स्विफट कार ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से हुई कि कार में बैठी एक महिला और साथ ही टेंपो चालक की मौत हो गई।
हादसे में मौत का शिकार हुए दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इस घटना में दो अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है मौके पर पहुंचकर पुलिस ने टेंपो चालक और महिला के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं जो दो अन्य लोग घायल हुए उनको नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad: इंदिरापुरम के एक होटल में अवैध देह व्यापार पर छापेमारी, 28 युवतियों समेत होटल संचालक को किया गया गिरफ्तार
हादसे में घायल दो लोगों को चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक महिला आर्मी में लेफ्टीनेंट की मां बताई जा रही है। स्विफट कार में महिला राजरानी उनके पति नाथ गर्ग सवार थे और कार ड्राइवर चला रहा था जैसे ही कार टेंपो में जा घुसी तो राजरानी की तो मौत हो गई और उनके पति नाथ गर्ग और ड्राइवर घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।