Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस साढ़े तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुरादनगर गंगनहर स्थित शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गंगनहर के पास चेंजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते देखने का आरोपी महंत 23 मई से फरार है। बता दें कि महंत ने महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगवाया था। पुलिस ने पांच दिन की सीसीटीवी फुटेज हासिल की और दो दिन के डेटा की समीक्षा के बाद पता चला कि कैमरे में 75 महिलाएं कैद हुई हैं।
एक लाख रुपये का इनाम घोषित
इस घिनौनी घटना के खुलासे के बाद 23 मई 2024 को महंत मुकेश गोस्वामी फरार हो गया था। पुलिस ने उस समय उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया था, लेकिन महंत का पता नहीं चल सका। अब साढ़े तीन महीने की फरारी के बाद पुलिस ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है।
महंत के मोबाइल में मिले थे 320 वीडियो
21 मई 2024 को एक महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ गंगनहर घाट पर नहाने गई थी। कपड़े बदलते समय महिला ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा देखा तो चौंक गई। उसने मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। 23 मई को पुलिस ने महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। सीसीटीवी कैमरा महंत के फोन से जुड़ा पाया गया। पुलिस ने महंत के मोबाइल फोन से 320 आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए।
23 मई से महंत फरार
पुलिस ने जांच के लिए जब महंत का मोबाइल फोन जब्त किया तो वह भाग निकला। अगर पुलिस ने उस समय मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद महंत फरार नहीं होता। अब साढ़े तीन महीने बाद भी पुलिस उसका पता लगाने में नाकाम रही है। हाईकोर्ट ने भी महंत को गिरफ्तार न कर पाने पर पुलिस को फटकार लगाई है और स्पष्टीकरण मांगा है।
एसटीएफ जैसी एजेंसियां भी नाकाम
पुलिस के अलावा एसटीएफ और एसओजी को भी महंत की तलाश में लगाया गया, लेकिन कोई भी एजेंसी उसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाई। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि फरार महंत की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।