Ghaziabad News: गाजियाबाद में इस बार मौसम कुछ अलग ही अंदाज़ में नजर आया। सितंबर के बाद अक्तूबर में भी जमकर बारिश हुई, और उसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। पिछले 15 सालों में अक्तूबर महीने में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई थी। इस बार अक्तूबर में अब तक कुल 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि बीते डेढ़ दशक में सबसे ज़्यादा है।
इससे पहले 2022 में अक्तूबर के पूरे महीने में 51.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी, और 2021 में 30.8 मिलीमीटर। यानी इस साल बारिश के आंकड़े सबसे ऊपर रहे हैं। अक्तूबर में आमतौर पर बारिश कम ही होती है, लेकिन इस बार सिर्फ दो ही दिन की बारिश ने इतिहास बना दिया।
6 और 7 अक्तूबर को जमकर बारिश हुई – 6 अक्तूबर को 19.5 मिलीमीटर और 7 अक्तूबर को 33.5 मिलीमीटर। इन दो दिनों की बारिश ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि मौसम को भी पूरी तरह बदल दिया। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया और हल्की सर्दी महसूस होने लगी।
आईएमडी (मौसम विभाग) के मुताबिक, पिछले 15 सालों में सिर्फ 8 बार अक्तूबर में बारिश हुई है। बाकी 7 सालों में ये महीना सूखा ही रहा। यानी इस बार की बारिश बिल्कुल अलग रही।
बारिश के बाद धूप तेज हो गई और तापमान फिर थोड़ा बढ़ गया, लेकिन अब एक और चिंता सामने आई – वायु प्रदूषण। दो दिनों में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में 100 से ज्यादा अंकों का इजाफा हो गया। शुक्रवार को एक्यूआई 176 पहुंच गया, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है, लेकिन दिल्ली और गुरुग्राम से भी ज्यादा है।
अगर जल्द ही सख्ती नहीं बरती गई, तो आने वाले एक-दो दिन में गाजियाबाद को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है। वहीं, तापमान की बात करें तो शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा और अधिकतम 29 डिग्री पर स्थिर रहा।
ये भी पढ़ें : China J-20A Fighter Jet: चीन ने पेश किया नया फाइटर जेट J-20A – अमेरिका की बढ़ी टेंशन!
ये भी देखें : Bihar Election 2025: Bihar चुनाव की तारीखों पर ये क्या बोल गए RJD नेता Manoj Jha