Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने के बाद यहां से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को मुंबई के लिए भी उड़ान शुरू हो गई। इस बीच, यात्रियों को गूगल मैप पर हिंडन एयरपोर्ट की लोकेशन गलत दिख रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों की कैब एयरपोर्ट के बजाय आसपास की कॉलोनियों में पहुंच रही है। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इस गड़बड़ी को लेकर गूगल को लोकेशन में सुधार के लिए फीडबैक भेजा है। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे से पहले ही मुंबई से विमान हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंच गया था। लेकिन कुछ यात्रियों ने बताया कि लोकेशन की गड़बड़ी के चलते उनकी कैब समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी, जिससे उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
कैब आसपास की कॉलोनियों में घूमती रहीं
- मुंबई से आई एक युवती 15 मिनट तक कैब चालक को सही लोकेशन समझाने में लगी रही, लेकिन फिर भी चालक एयरपोर्ट के आसपास की कॉलोनियों में भटकता रहा। आखिर में एक सुरक्षाकर्मी ने फोन पर बात कर सही लोकेशन समझाई, तब जाकर वह एयरपोर्ट पहुंच पाई।
- दिल्ली के हरप्रीत ने बताया कि उनका दोस्त हिंडन एयरपोर्ट जाने के लिए कैब से निकला था, लेकिन कैब चालक के मोबाइल की लोकेशन मेन वजीराबाद रोड पर ही खत्म हो गई। चालक ने उसे वहीं उतार दिया, जिसके बाद वह काफी देर तक भटकता रहा और एयरपोर्ट देरी से पहुंचा।
यह भी पढ़ें: Noida: नोएडा में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की आत्महत्या, कैंसर और डिप्रेशन से थे पीड़ित
यात्रियों को मिलेगी रेंटल कार की सुविधा
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण यात्रियों की सहूलियत के लिए रेंटल कार की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही एयरपोर्ट के अंदर तीन से चार कैब खड़ी रहेंगी, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग की जरूरत नहीं होगी। इससे बुजुर्ग यात्रियों को मदद मिलेगी और गलत लोकेशन के कारण होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी।