Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार तड़के आग की तीन अलग-अलग घटनाओं ने शहर में अफरातफरी मचा दी। ये घटनाएं साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक पेपर फैक्ट्री, एक होटल और एक बैंक शाखा में हुईं। हालांकि तीनों मामलों में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी आर्थिक क्षति की संभावना जताई जा रही है।
1. साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की पेपर फैक्ट्री में लगी आग
तड़के करीब 3:29 बजे साहिबाबाद लिंक रोड स्थित ईशान पेपर्स प्रा. लि. में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर में रखे पेपर रोल्स और सीट्स में लगी। लपटें इतनी तेज़ थीं कि दूर से नजर आ रही थीं, और चारों ओर घना काला धुआं फैल गया था।
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचते ही तीनों दिशाओं से होज लाइन बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कुल 18 फायर टेंडर बुलाए गए और आग को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए गए। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से आसपास की 3–4 फैक्ट्रियों को भी सुरक्षित बचा लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में 4–5 घंटे लग सकते हैं। जेसीबी मशीन की मदद से जलते पेपर रोल्स बाहर निकाले जा रहे हैं और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
2. प्लूटो होटल, साहिबाबाद में आग की दूसरी घटना
सुबह 5:29 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद को प्लूटो होटल में आग लगने की सूचना मिली। आग होटल की छत पर बने किचन, स्टोर और बाहरी हिस्से में लगी थी। दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
होटल के पास दमकल पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण, फायरकर्मियों ने पीछे की इमारत की सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाने की रणनीति अपनाई। एक अन्य यूनिट ने सामने के हिस्से से कार्रवाई की। दोनों टीमों के समन्वित प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश, इसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई।
3. बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तीसरी आग की घटना
तीसरी घटना महरौली के एनएच-9 सर्विस रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई, जहां सुबह आग लग गई। आग के चलते बैंक के दस्तावेज, एसी और अन्य सामान जलकर राख हो गए, दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और लगभग 15 मिनट में आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया। सुबह का समय होने के कारण बैंक स्टाफ मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: लखनऊ के बाद अब अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया ठिकाना, सपा की पूर्वांचल राजनीति को मिलेगा नया आधार
ये भी देखें : देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी! आखिर क्यों मिल रही हैं चेतावनियां एक संत को?