Ghaziabad News: गाजियाबाद से जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी की है, जहां उन्होंने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय सिंह लंबे समय से कैंसर की घातक बीमारी से जूझ रहे थे और इसकी अंतिम स्टेज पर थे। बीमारी के कारण वह काफी तनाव में रहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मिजाज
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि मामले की विस्तृत जानकारी मिल सके। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।