Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। रविवार को अवकाश के बावजूद जीडीए जोन तीन की प्रवर्तन टीम ने गांव मटियाला और रसूलपुर सिकरौड़ा में विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया।
बाउंड्रीवाल और कॉलोनाइजर के ऑफिस किए ध्वस्त
जीडीए की प्रवर्तन टीम ने इन अवैध कॉलोनियों को शुरुआती स्तर पर ही रोकते हुए यहां बनी बाउंड्रीवाल को पूरी तरह गिरा दिया। साथ ही कॉलोनाइजर के ऑफिस को भी तोड़ दिया गया। अवैध भूखंड बेचने के लिए किए गए प्रचार पर काला पेंट कर उसे मिटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया।
अवैध निर्माण करने वालों पर एफआईआर
इसके अलावा, जीडीए ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जीडीए के अवर अभियंता अनिल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, शौकी चौधरी द्वारा नूरनगर में करीब 6000 वर्ग मीटर जमीन पर बिना अनुमति के अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस संबंध में उन्हें पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और निर्माण रोकने के आदेश भी दिए गए थे। बावजूद इसके, अवैध प्लॉटिंग जारी रहने पर जीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी। आरोप है कि इसके बाद भी शौकी चौधरी ने फिर से अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी।
सील तोड़कर फिर शुरू किया अवैध निर्माण
इसी तरह, उपेश त्यागी पर भी अवैध निर्माण का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने सिहानी गांव में 250 वर्ग गज जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कराया था। जीडीए ने निर्माण स्थल पर सील लगाई थी, लेकिन सील तोड़कर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।