Ghaziabad News: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने से एक ऐसा मामला सामने आया जिसके सुनकर लोग हैरत में हैं। शालीमार गार्डन थाने में एक छात्रा ने अपने गले पर ब्लेड मार लिया। छात्रा का कहना हैं कि उसके दोस्त ने उससे बात करने से इंकार कर दिया जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद किशोरी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को दूसरा झटका उस समय लगा जब पूरे मामले की जानकारी देते हुए किशोरी की मां को बुलाया गया और मां ने आने से साफ इंकार कर दिया, हालांकि थोड़ा समझाने के बाद मां अस्पताल पहुंच गई, जहां पुलिस ने किशोरी को मां के साथ घर भेजकर राहत की सांस ली।
इस तरह हुई थी दोस्ती
दोनों की दोस्ती की बात करे तो करीब डेढ़ साल पहले दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। लड़की दिल्ली की रहने वाली है और 12वीं में पढ़ती है और लड़का शालीमार गार्डन का रहने वाला हैं और 12वीं कक्षा का छात्र है।
पहले भी काट चुकी हैं नस
छात्रा एक बार पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी हैं। बता दें पिछले महीने भी किशोरी ने छात्र को मिलने के लिए दिल्ली में कनॉट प्लेट में बुलाया था। वहां भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद लड़की ने अपने हाथ की नस काट ली थी। उस समय दोनों के परिजन सूचना पाकर कनॉट प्लेस पहुंचे और दिल्ली पुलिस के सामने परिजनों ने खूब खरी खोटी सुनाने के बाद दोनों के मोबाइल से सिम निकालकर तोड़ दिए थे।
जान देने की देती थी धमकी
लडके के परिवार वालो का कहना हैं कि लड़की अक्सर लड़के को जान देने की धमकी देती थी। रविवार के दिन भी छात्रा अपने परिवार को बिना बताए शालीमार गार्डन में छात्र से मिलने उसके घर के पास पहुंच गई और छात्र के न मिलने पर जान देने की धमकी दे डाली, डरे हुए छात्र के परिजनों ने छात्रा की मां को कॉल करके सूचना दी।
मां ने छात्रा को घर ले जाने से किया इंकार
घटना के बाद छात्र के परिजनों ने शालीमार गार्डन थाना पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई छात्रा को थाने ले जाया गया । थाने में महिला पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रा कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने छात्रा की मां को कॉल करके थाने बुलाया। परेशान मां ने छात्रा को घर ले जाने से मना कर दिया।
गले पर मारा था ब्लेड
छात्रा की मां ने पुलिस से छात्रा को ले जाने के लिए साफ इंकार कर दिया था लेकन पुलिस के समझाने के बाद महिला छात्रा को लेने आने के लिए तैयार हुई। इस बीच छात्रा बहाने से थाने की टॉयलेट में गई ब्लेड से अपनी गर्दन पर हमला कर लिया। बाथरूम के बाहर खड़ी महिला पुलिसकर्मी ने अधिकारियों को मामले की सूचना दी। स्टाफ ने गेट खोलकर महिला पुलिस की मदद से छात्रा को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को समझाकर उसकी मां के साथ घर भेज दिया गया।