Ghaziabad News: गाजियाबाद के कवि नगर के पॉश इलाके में एक बड़ी वारदात हुई। घरेलू नौकर की मिलीभगत से बदमाशों ने स्टील कारोबारी के घर में घुसकर करोड़ों रुपये के हीरे के जेवरात और नकदी लूट ली। मंगलवार को स्टील कारोबारी गौरव गुप्ता कारोबारी के काम से शहर से बाहर गए हुए थे। घर पर उनके बुजुर्ग पिता आरडी गुप्ता, मां और बेटी थे। बदमाशों ने चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया। वारदात मंगलवार शाम को हुई। लुटेरों की संख्या दो बताई जा रही है। पीड़ित आरडी गुप्ता ने बताया कि लुटेरे घरेलू नौकर चंदन से फोन पर संपर्क में थे। दोनों लुटेरे चाकुओं से लैस थे।
रात करीब साढ़े आठ बजे घर से निकला था चंदन
आरडी गुप्ता ने बताया कि चंदन रात करीब साढ़े आठ बजे घर से निकला और गार्ड को जाते समय गेट खुला रखने के निर्देश दिए। इसी बीच दो लुटेरे सीधे ड्राइंग रूम में घुस गए, जहां कारोबारी की पत्नी टीवी देख रही थी। अंदर घुसते ही दोनों लुटेरों ने चाकू निकाल लिए और कहा, हम लुटेरे हैं, जो कुछ भी है, सौंप दो। व्यापारी को बंधक बनाने के बाद लुटेरों ने चाकू की नोंक पर उसकी बुजुर्ग पत्नी को भी बंधक बना लिया।
करीब 25 लाख रुपये की नकदी लूटी
व्यापारी ने बताया कि उसे नए नोट रखने की आदत है। उसकी अलमारी में करीब 15 लाख रुपये नकद थे और करीब 10 लाख रुपये उसकी पत्नी के पास थे, जो सब लूट लिया गया। इसके बाद लुटेरों ने चाबियां लेकर व्यापारी की दुकान खोली। दुकान से डेढ़ से दो करोड़ रुपये के जेवर लूट लिए। व्यापारी ने बताया कि सारे जेवर हीरे के थे। उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए उन्होंने लुटेरों का बिल्कुल भी विरोध नहीं किया और उनसे कहा कि जो चाहिए, ले लो।
यह भी पढ़ें: ISRO New Chairman: कौन है ISRO के नए चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन? 14 जनवरी को लेंगे एस. सोमनाथ की जगह
रात करीब 10 बजे व्यापारी बाहर आया
लुटेरों ने काफी देर तक वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी ने बताया कि उसे ठीक से नहीं पता कि लुटेरे कब घर से निकले। उसका अनुमान है कि रात करीब 10 बजे का समय होगा। काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर वह कमरे से बाहर निकला। तब तक लुटेरे जेवर और नकदी लेकर फरार हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे गौरव गुप्ता को घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद से उनका नौकर चंदन फरार है। चंदन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और करीब दो साल से उनके घर में काम कर रहा था।
एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच कर रही है
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर कवि नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। घटना के समय आरडी गुप्ता के बेटे गौरव गुप्ता, जो अब कारोबार संभालते हैं, कारोबारी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर उनके पिता आरडी गुप्ता, मां और एक बेटी थी।