Ghaziabad News: बृहस्पतिवार देर रात योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस बदलाव में गाजियाबाद और मेरठ समेत 14 जिलों को नए जिलाधिकारी (डीएम) मिले हैं। गाजियाबाद के नए डीएम बने दीपक मीणा अब तक मेरठ के डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
टाटा स्टील छोड़कर बने आईएएस
दीपक मीणा ने 2011 में आईएएस बनने से पहले टाटा स्टील में बड़े पैकेज वाली नौकरी की। तेज-तर्रार और स्वच्छ छवि वाले अधिकारी माने जाने वाले दीपक मीणा ने मेरठ में अपने कार्यकाल के दौरान सराहनीय काम किया। गाजियाबाद के निवर्तमान डीएम इन्द्र विक्रम सिंह को मंडी परिषद में सचिव बनाया गया है।
आईआईटी खड़गपुर से बीटेक हैं दीपक मीणा
दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं। उन्होंने खड़गपुर आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इसके बाद टाटा स्टील में कैंपस प्लेसमेंट से जॉब ली और नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की। उनकी मेहनत रंग लाई और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में चयन हुआ।
प्रशासनिक सेवा का सफर
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दीपक मीणा ने आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में 2014 में अपनी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत की। इसके बाद सहारनपुर और अलीगढ़ में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी निभाई।
2014 में ही उन्होंने बुलंदशहर में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के रूप में पोस्टिंग पाई। 2017 से 2019 तक श्रावस्ती के डीएम रहे। श्रावस्ती के बाद सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी का पद संभाला और फिर 14 अप्रैल, 2022 को मेरठ के डीएम बनाए गए।