Ghaziabad News: प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार को गुस्साए वकीलों ने सड़क जाम कर जिला जज का पुतला फूंका। इस दौरान महिला वकील भी नारेबाजी करती नजर आईं। वकीलों ने पुलिस, प्रशासन और जिला जज के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी की और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि वकील 29 अक्टूबर को जिला जज की कोर्ट में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार में तोड़फोड़
गाजियाबाद कोर्ट के सामने हापुड़ रोड पर वकीलों के प्रदर्शन के दौरान एक राहगीर की कार में तोड़फोड़ की गई। मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार चालक को शांत कराया। सेंट्रो कार नंबर डीएल-2सीएई-7691 के चालक ने कवि नगर सर्विस रोड से कार निकालने का प्रयास किया था। तोड़फोड़ के कारण कार का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ऑथॉरिटी की जमीन के फर्जी दस्तावेज़ बनाकर बेचने के मामले का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
16 को जुटेंगे कई राज्यों के वकील
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि दो घंटे का चक्का जाम प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को गाजियाबाद में वकीलों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के वकील भाग लेंगे और आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। जनता को हुई असुविधा दोपहर 12 से 2 बजे तक हापुड़ रोड पर चले प्रदर्शन के दौरान जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। कई लोग अपना सामान कंधे पर उठाकर पैदल चलने को मजबूर हुए।