Ghaziabad News: मोदीनगर में सर्जिकल फैक्टरी में देर रात आग लगने से आफरा-तफरी मंच गई। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की दो दर्जन गाडियों भी आग पर काबू नहीं पा सकी। दमकल विभाग लगातार आग पर काबू करने के प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री से अभी भी भयंकर लपटें उठ रही हैं। फैक्ट्री कर्मचारी भी आग बुझाने के प्रयास में दमकलकर्मियों की मदद कर रहे हैं।
रात दो बजे लगी थी फैक्टरी में आग
सर्जिकल फैक्टरी में करीब रात दो बजे आग लगी थी जिसके बाद मोदीनगर फायर स्टेशन ने तुरंत दमकल विभाग की दो गाडियां भेजी । लेकिन आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि दो गाडियों से आग पर काबू नही हो पाया जिसके बाद गाजियाबाद के अलावा मेरठ और नोएडा से फायर ब्रिगेड की गाडियां बुलाई गईं। दो दर्जन गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
कर्मचारियों ने दी आग लगने की जानकारी
फैक्टरी में देर रात आग लगने की जानकारी कर्मचारियों दवारा फायर ब्रिगेड को दी गई थी। बता दें मोदीनगर फायर स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक निवाड़ी रोड पर विकास कुमार की सर्जिकल सामान बनाने की फैक्ट्री है। विकास मोदीनगर की आदर्श नगर कालोनी में रहते हैं।
एक बार पहले भी गल चुकी हैं कंपनी में आग
ऐसा पहली बार नही हैं इससे पहले भी एक बार 2015 में इस फैक्ट्री में आग लग चुकी हैं। शॉर्ट सार्किट से लगी इस आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि आसपास की इमारतों में दरार आ गई। दमकल पुलिस लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है। दहशत का माहौल बना हुआ है। आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है।