गाजियाबाद एंव प्रवर्तन मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा बोलिरो पिक-अप वाहन में बने गुप्त चैंबर से 75 पेटी रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब (अनुमानित कीमत लगभग ₹600000/-) बरामद हुई। उक्त वाहन के गुप्त चैंबर को फल के खाली क्रेटो से छिपाया गया था।
वाहन चालक एवं अन्य व्यक्ति गाड़ी को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
वाहन चालक एवं एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को स्टार्ट अवस्था में छोड़कर दूर खड़ा कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। आबकारी टीम द्वारा गाड़ी की सघन तलाशी ली गई। उक्त महिंद्रा पिकप बोलिरो के डैशबोर्ड से गाड़ी का आर.सी एवं इंश्योरेंस पेपर बरामद हुआ जिस पर जिस पर वाहन मालिक का नाम शाहरुख पुत्र हारून निवासी नई बस्ती,वार्ड नंबर 18, कांधला जनपद-शामली अंकित है।
महिंद्रा बोलेरो पिकअप को माल सहित किया गया जब्त
गाड़ी से बरामद आर.सी. पेपर के आधार पर वाहन स्वामी एंव एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध थाना-मसूरी, जनपद-गाजियाबाद में एफ.आई.आर. पंजीकृत कराया गया। पकड़े गए उक्त महिंद्रा बोलेरो पिकअप को माल सहित जब्त किया गया

