गाजियाबाद के ABES कॉलेज में B.Tech प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति सिंह जिंदगी हार गई 48 घंटे मौत से लड़ने के बाद रविवार की देर शाम कीर्ति की अस्पताल में मौत हो गई। (Ghaziabad Crime) कीर्ति हापुड़ के पन्नापुरी की रहने वाली थी शुक्रवार को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद वो ऑटो से घर के लिए जा रही थी मसूरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्रा कीर्ति का फोन लूटन की कोशिश की लेकिन छात्रा ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने कीर्ति को ऑटो से खींचकर सड़क पर पटक दिया जिसमें उसे काफी गंभीर चोटे आईं और सिर में काफी चोट लगी कीर्ति की सिर की हड्डी टूट गई थी इलाज के लिए उसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार की शाम कीर्ति ने अपनी आखिरी सांस लेते हुए दम तोड़ दिया।
एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दूसरे की एनकाउंटर में मौत
वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले (Ghaziabad Crime) आरोपी बोबील उर्फ बालवीर को तो 24 घंटे के दौरान पुलिस और आरोपी बोबील के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी के पैर में पुलिस ने गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरे आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को भी पुलिस ने रविवार को धर दबोचा और पुलिस आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने जीतू को गोली मारी इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने बताया आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 12 अभियोग पंजीकृत है। इसमें आधा दर्जन से अधिक मामले तो लूट के हैं। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी पर वर्ष 2020 मे गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत है। कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में जितेंद्र उर्फ जीतू फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था ।
गाजियाबाद पुलिस ने सीएम योगी के निर्देश पर किया अमल आरोपियों को पहुंचाया यमराज के पास
छात्रा तो नहीं बच पाई लेकिन गुनहगार को पुलिस ने अंजाम तक पहुंचा दिया। याद करिए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ जब सीएम योगी ने खुलेआम ऐलान किया था कि यूपी में अगर बहन बेटियों पर किसी ने हाथ डाला तो अगले चौराहे पर यमराज से मुलाकात होगी। गाजियाबाद पुलिस ने सीएम योगी के संदेश पर अमल किया और छात्रा के गुनहगार को यमराज के पास भेज दिया।(Ghaziabad Crime) जाहिर है नए उत्तर प्रदेश में गुंडे बदमाशों की खैर नहीं है।
योगी सरकार आने के बाद से माफियाओं पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ है और जिस तरह से कानून व्यवस्था पर काम हुआ है वो यकीनन अपने आप में एक मिसाल है और(Ghaziabad Crime) ये ताजा मामला भी सख्त कानून व्यवस्था का एक बड़ा उदाहरण है। इससे ये भी साफ हो गया है कि अगर बहन बेटियों पर हाथ डाला तो सीएम योगी छोड़ेंगे नहीं।