शहर में अतिथियों का आगमन हो या फिर किसी भी पर्व की तैयारी गाजियाबाद नगर निगम ( Ghaziabad Municipal Corporation) अपनी अहम भूमिका निभाता है इसी क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय मे प्रातः 9:00 बजे विभागीय अधिकारियों, जोनल प्रभारी तथा अन्य टीम की बैठक हुई, बैठक में आगामी त्योहारों तथा योजनाओं को लेकर बेहतर कार्य करने हेतु प्लानिंग की गई।
त्योहारों के दौरान शहर की सफाई तथा हिंडन की स्वच्छता का रखे विशेष ध्यान- नगर आयुक्त
नवरात्रि पूजन, रामलीला महोत्सव, विजयदशमी, व अन्य आने वाले त्योहार को लेकर शहर हित में अधिकारियों द्वारा योजना बनाई गई जिसमें नगर आयुक्त ने अधिकारियों को धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था, रामलीला मैदानों पर नियमित सफाई, फागिंग की व्यवस्था, उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था, मुख्य मार्गों के सौंदर्यकरण की तैयारी, व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देश दिए साथ ही निगम की योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी आदेशित किया, नगर आयुक्त ने बैठक के दौरान हिंडन नदी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, किसी प्रकार की गंदगी व विसर्जन सामग्री से हिंडन नदी को दूषित न किया जाए इसका ध्यान रखने के लिए भी बैठक में विशेष चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें : Noida : किसान नेता पवन खटाना के विरोध में फिर कोतवाली 49 पर धरने पर बैठे किसान
त्योहारों के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं बनाए रखने के नगर आयुक्त ने दिए टीम को निर्देश
नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों तथा जोनल प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही के लिए तैयार रहने के लिए कहा शहर हित में गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) त्योहारों के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं बनाए रखें इसके लिए निर्देश दिए गए संयुक्त टीम के साथ कार्य करने के लिए कहा गया, नगर आयुक्त ने योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए अधिकारियों से कार्यवाही रिपोर्ट मांगी, जिसमें मिशन शक्ति अभियान, सेफ सिटी स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत कैमरा इंटीग्रेशन व वर्किंग वूमेन हॉस्टल आदि के संबंध में चर्चा की, नगर आयुक्त ने शासन द्वारा जनहित में बनाई गई योजनाओं पर कार्य की रफ्तार को बढ़ाने के लिए कहा।
बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव सहित समस्त विभागीय अधिकारी गण तथा जोनल प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनके द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो की रिपोर्ट नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गईl