Ghaziabad: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने सोमवार को इंदिरापुरम में अवैध कब्जों और निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान न्यायखंड-एक और दो सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया।
झुग्गियों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई
न्यायखंड-एक में रैली इंटरनेशनल स्कूल से सटी 12 मीटर चौड़ी सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ा गया। कब्जा हटाने के लिए बनाई गई दीवार को ध्वस्त कर रास्ता साफ कर दिया गया। इसके अलावा, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के पास चिकित्सा प्रयोजन के लिए आरक्षित भूखंड पर बनी 50 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया। झुग्गीवासियों को मंगलवार सुबह 10 बजे तक अपने सामान उठाने का समय दिया गया, इसके बाद प्राधिकरण द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।
न्यायखंड-दो में दो भवनों में किए गए अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया। वहीं, अभयखंड-एक में एक गेट का ताला तोड़कर हटाया गया ताकि छत को लेकर चल रहे विवाद का समाधान हो सके।
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
सोमवार को जीडीए की प्रवर्तन टीम ने ग्राम सिहानी के पास 14 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कॉलोनी की बाउंड्रीवाल, सड़क और विद्युत पोल पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
गौरतलब है कि जब जीडीए की टीम अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढें..
Noida: जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बदमाश, पुलिस टीम गठित
प्राधिकरण की सख्ती जारी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जों और अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि शहर में नियमों के खिलाफ किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।