Ghaziabad: गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित न्यू करहेड़ा कॉलोनी की निवासी और पूर्व वायुसेनिक पीएस तोमर की पत्नी ऊषा तोमर से प्लॉट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने करहेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ने प्लॉट बेचने के नाम पर 16.75 लाख रुपये हड़प लिए और न तो रजिस्ट्री कराई और न ही रकम वापस लौटाई।
ऊषा तोमर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि देवेंद्र सिंह ने करहेड़ा स्थित एक प्लॉट का सौदा किया था और बयाने के तौर पर चार लाख रुपये लिए। इसके बाद अलग-अलग समय पर कुल 16.75 लाख रुपये का भुगतान करा लिया। यह पूरा भुगतान कोरोना महामारी से पहले ही कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद आरोपी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया।
ये भी पढें..
Noida: भीड़ प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, 10 मॉल संचालकों को दोबारा भेजा नोटिस
पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने रकम वापस करने या प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि ऊषा तोमर की शिकायत के आधार पर देवेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

