Ghaziabad: गाजियाबाद के टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना के एक फ्लैट में रविवार दोपहर आग लग गई। आग लगने से भगवती (75) की जलने और दम घुटने से मौत हो गई। भगवती का बेटा फ्लैट में ताला लगाकर पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली दवा लेने चला गया था।
पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा और आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। धुआं तेजी से बढ़ता देख एक पड़ोसी ने ताला तोड़ा और फ्लैट खोला। कमरे में महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस हत्या की आशंका समेत विभिन्न पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहने वाले सोमदत्त अपनी पत्नी सरला, दो बच्चों और मां भगवती के साथ इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना के डी-ब्लॉक फ्लैट में रहते हैं। वह एक कैब ड्राइवर है, जबकि सरला एक गृहिणी है। परिवार एक महीने पहले ही यहां आया था। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे सोमदत्त और सरला अपने बच्चों के साथ फ्लैट से निकल गए और अपनी मां को कमरे में बंद कर एक डॉक्टर से दवा लेने के लिए दिल्ली के नंद नगरी चले गए।
इसी बीच पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलता देखा तो शोर मचा दिया। उन्होंने तुरंत सोमदत्त और सरला से फोन पर संपर्क कर उन्हें आग लगने की सूचना दी। कुछ ही देर में दंपत्ति घर पहुंचे।
इसी बीच राहुल नाम के पड़ोसी ने ताला तोड़कर फ्लैट खोला. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि आग एक कमरे तक ही सीमित थी, जहां बुजुर्ग भगवती चारपाई पर लेटी हुई थीं। आग से बिस्तर का आधा हिस्सा, उस पर रखे कपड़े और चारपाई पर लेटी बुजुर्ग महिला जल गई थी। सूचना मिलने पर एसीपी सिद्धार्थ गौतम और तिला मोड़ थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार गिरी मौके पर पहुंचे. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई।
इसके तुरंत बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार और एक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जांच में पुलिस को फ्लैट में कोई शॉर्ट सर्किट नहीं मिला. पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और सभी पहलुओं से गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी फ्लैट से सबूत जुटाए.
ये भी पढ़ें..
बुजुर्ग महिला चल फिर नहीं सकती थी
बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे सोमदत्त के साथ रहती थी, जबकि उसका बड़ा बेटा कौशल इंदिरापुरम की एक सोसायटी में रहता है। कूल्हे की चोट के कारण वह चल नहीं पाती थीं। कौशल ने उसे एक वॉकर उपलब्ध कराया। कौशल ने बताया कि उनकी मां बीड़ी नहीं पीती थीं। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है.
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि फ्लैट में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्हें कमरे में बुजुर्ग महिला का जला हुआ शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। टीम हर पहलू से जांच कर रही है.