Ghaziabad: गुरुवार देर रात कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया।
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान केतन पुत्र यशवीर निवासी खामपुर, बागपत और आफताब उर्फ लुकमान पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी वेलकम, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं, जो राह चलते लोगों से मोबाइल और सोने की चेन लूटने जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। उनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, ₹5300 नकद और दिल्ली के शकरपुर इलाके से चोरी की गई बाइक बरामद की है।
मुठभेड़ की पूरी घटना
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात कौशांबी पुलिस लुंबिनी अपार्टमेंट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक यूपी गेट की ओर आती दिखाई दी। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार रुकने के बजाय मौके से भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया और बदमाशों ने एलीवेटेड रोड से नीचे कच्चे रास्ते की ओर बाइक उतार दी। रास्ते में बाइक गिरने के बाद दोनों बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।
अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, हिरासत में पूछताछ के दौरान बदमाशों ने राह चलते लोगों से लूटपाट और स्नेचिंग की कई वारदातों को कबूल किया। केतन पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक स्नेचिंग, चोरी, लूट और पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसे मामले दर्ज हैं। वहीं, आफताब उर्फ लुकमान के खिलाफ लगभग 18 गंभीर मामले दर्ज हैं।
ये भी पढें..
पुलिस ने दोनों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि करते हुए बताया कि ये आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ दर्जनों वारदातों में शामिल होने के सबूत मिले हैं।
बरामदगी:
- दो तमंचे
- जिंदा कारतूस
- ₹5300 नकद
- चोरी की गई बाइक
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।