Ghaziabad: लोनी कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में एक युवक ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकल लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला अयूब अपनी पत्नी फरजाना और पांच बच्चों के साथ लोनी की पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहता है। वह मजदूरी करता है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले एक हफ्ते से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार की रात उनके बीच फिर से विवाद हो गया। घर पर दंपती और उनके पांच बच्चे मौजूद थे। अयूब ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अयूब उसके सिर से लेकर पेट तक एक के बाद एक वार करता रहा। मां को बचाने आए बच्चों को भी आरोपियों ने धक्का देकर गिरा दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना का सही कारण पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..
बचाने आई बेटी को भी नहीं बख्शा
पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाली फरजाना घर में सिलाई का काम करती थी। उनकी तीन बेटियां और दो बेटे काम में मदद करते थे। फरजाना ने कुछ समय पहले किस्तों पर एक घर खरीदा था। इस मकान की किश्तें फरजाना और उनके बच्चे भर रहे थे। वे धीरे-धीरे घर का सारा जरूरी सामान भी इकट्ठा कर रहे थे। इसके साथ ही फरजाना अपनी बेटी की शादी की तैयारी भी कर रही थीं. घटना के दौरान जब बेटी अर्शी अपनी मां को बचाने आई तो उस पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया. उसने रोते हुए कहा, “जब मुझे इतना दर्द हुआ तो मेरी मां को कितना दर्द हुआ होगा।” अर्शी ने अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.