Ghaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव उजैड़ा में उधार के पैसों को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने परचून व्यापारी पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें व्यापारी समेत उसके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन साल से बकाया था उधार, विवाद ने लिया हिंसक रूप
जानकारी के अनुसार, गांव उजैड़ा निवासी परचून व्यापारी विनोद शर्मा की दुकान से ग्राम प्रधान मोहित शर्मा और उसके परिजनों ने पिछले तीन वर्षों से 6,800 रुपये का सामान उधार लिया था। कई बार पैसे मांगने के बावजूद बकाया नहीं चुकाया गया, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार रात ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा, जहां पैसों को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने विनोद शर्मा पर तलवार से हमला कर दिया।
हमले में व्यापारी और उसके परिजन घायल, हवाई फायरिंग से दहशत
हमले के दौरान विनोद शर्मा के हाथ पर तलवार लगने से वह लहूलुहान हो गए। उन्हें बचाने आए रोहताश, विपिन और अन्य परिजनों पर भी धारदार हथियारों से वार किए गए। इस दौरान एक आरोपी ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके चलते हमलावर फरार हो गए।
ग्राम प्रधान सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान मोहित शर्मा उर्फ सत्ते, गणेश, कुलदीप, बंटी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मोहित शर्मा और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढें..
Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच जारी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।