Ghaziabad: गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने वेव सिटी थाना क्षेत्र से मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट (RRU) चोरी करने वाले गैंग के एक और सदस्य, कृपाल उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो आरआरयू बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने जानकारी दी कि सोनू अपने साथी दिल्लू उर्फ दिलशाद के साथ चोरी की आरआरयू लेकर दिल्ली जाने वाला था, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे उसके इरादों से पहले ही दबोच लिया।
पंजाब के मोगा का रहने वाला है सोनू
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया सोनू पंजाब के मोगा का निवासी है। उसके खिलाफ पंजाब में सात, जम्मू कश्मीर में एक और गाजियाबाद में दो मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। एडीसीपी ने बताया कि 30 वर्षीय सोनू केवल आठवीं कक्षा तक ही पढ़ा-लिखा है। 2022 में उसने जियो कंपनी में केबल डालने का काम शुरू किया था, और शुरुआत में तांबा चोरी कर कबाड़ी को बेचता था। इसके बाद वह सरफराज नामक कबाड़ी के संपर्क में आया, जिसने उसे आरआरयू चोरी करने के लिए उकसाया। जल्द ही सोनू ने सरफराज के जरिए जावेद के गैंग में शामिल हो गया। सरफराज मेरठ के मवाना का निवासी है।
गैंग के सरगना जावेद समेत 12 गिरफ्तारियां
गाजियाबाद पुलिस ने अब तक इस गैंग के सरगना जावेद समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मई 2024 में क्राइम ब्रांच और नंदग्राम थाना पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह शातिरों को गिरफ्तार किया था। जब दुबई में बैठे गैंग के सरगना जावेद को इसकी जानकारी मिली, तो उसने भारत लौटने का इरादा छोड़ दिया। गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया, और 8 अक्टूबर 2024 को उसे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
10 राज्यों में फैला था गैंग का नेटवर्क
एडीसीपी ने बताया कि इस गैंग का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे 10 राज्यों में फैला हुआ था। गैंग के सदस्य मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी करने के लिए लग्जरी गाड़ियां और कभी-कभी फ्लाइट का इस्तेमाल करते थे। एक आरआरयू की कीमत सात से आठ लाख रुपये तक होती है, जबकि गैंग के सरगना जावेद इन यूनिट्स को 60 हजार रुपये में खरीदता था।
ये भी पढें..
Virat Kohli: विराट कोहली के पास डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है वो उपलब्धि
दुबई में सप्लाई करता था जावेद
जावेद इन चोरी की आरआरयू को दुबई, चीन और हांगकांग में सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि मई 2024 में इस गैंग का पर्दाफाश करने के बाद, छह शातिरों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे जियो, एयरटेल और अन्य कंपनियों के मोबाइल टावरों से चोरी किए गए उपकरण बरामद हुए थे।
जावेद इन चोरी के आरआरयू को दुबई और हांगकांग में 16 लाख रुपये में बेचता था। दुबई में उसने 80 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है और उसके पास कई लग्जरी कारें भी हैं। गैंग में कृपाल उर्फ सोनू के अलावा मोहसिन, सरफराज, अनस, अकरम, शाकिब, शादाब, सलमान, अज्जू, अमन, दिल्लू उर्फ दिलशाद, शाहिद, नूर और हातिम शामिल थे। इनमें से अज्जू, अमन और दिल्लू उर्फ दिलशाद अभी फरार हैं।