Ghaziabad: गाजियाबाद के डासना में शनिवार को यति नरसिंहानंद समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना तब हुई जब यति समर्थक महापंचायत के लिए डासना मंदिर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन की ओर से बार-बार मना करने के बावजूद समर्थक पंचायत करने पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां फटकारकर लोगों को वहां से खदेड़ दिया और जो लोग नहीं माने उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी, एफआईआर की तैयारी
एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि मौके से हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की थी और उसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर द्वारा लगातार यह कहा जा रहा था कि महापंचायत नहीं होने दी जाएगी, लेकिन इसके बावजूद यति समर्थक अपने फैसले पर अड़े रहे।
ये भी पढ़ें..
Greater Noida: गर्भवती महिला और उसके मायके वालों पर ससुराल वालों का हमला, गंभीर रूप से घायल
डासना बना छावनी, लोगों को समझाने की कोशिश
शनिवार देर रात से ही पुलिस प्रशासन ने यति समर्थकों से संपर्क साधकर उन्हें पंचायत में शामिल न होने के लिए समझाने की कोशिश की थी। कुछ लोगों के आवासों पर जाकर भी उन्हें समझाने की कोशिश की गई और कुछ लोगों की निगरानी भी की गई। इसी कारण से डासना पहुंचने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही। डासना को पहले से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था और सुबह होते-होते पुलिस बल को और बढ़ा दिया गया।


 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			