Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके प्रचार का पहला दौर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होगा. बुधवार को योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद, मेरठ और मथुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. लगातार 5 दिनों तक कुल 15 रैलियां जोरदार तरीके से आयोजित की जाएंगी. इन 5 दिनों में वह 15 जिलों का दौरा कर लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे. आगामी 31 मार्च तक योगी आदित्यनाथ चुनाव को लेकर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों की धरती पर कदम रखेंगे.
27 मार्च से 31 मार्च तक का कार्यक्रम
आज 27 मार्च (बुधवार) को योगी आदित्यनाथ मेरठ, मथुरा और गाजियाबाद जाएंगे. इसके बाद 28 मार्च को वह बिजनोर, मुरादाबाद और अमरोहा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अगले दिन 29 मार्च को वह शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सार्वजनिक सभाएं करेंगे. इसके बाद 31 मार्च को वह बागपत, मोदीनगर, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे. आखिरी दिन 31 मार्च को वह बरेली, रामपुर और पीलीभीत में जनसभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ें..
यूपी के किन जिलों में कब होंगे चुनाव?
आपको बता दें कि आगामी 19 अप्रैल 2024 को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा में चुनाव होंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 7 मई 2024 को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू और बरेली जिले में वोटिंग होगी.