Ghaziabad: गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा की. नवयुग मार्केट स्थित लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के कार्यालय पर हुई बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
3 अप्रैल को नामांकन पत्र होगा जमा
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बताया कि अतुल गर्ग तीन अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. अतुल गर्ग के नामांकन से पहले घंटाघर के रामलीला मैदान में एक रैली होगी, जहां राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत प्रदेश के कई मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 4 बजे मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक निर्धारित है.
ये भी पढ़ें..
Noida News: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड
इस बैठक के दौरान क्लस्टर मंत्री कपिल देव अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, रमेश चंद तोमर, बलदेव राज शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला, लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, अशोक मोंगा, अशोक गोयल, कृष्णबीर चौधरी, कृष्णवीर सिरोही, विधायक नंद किशोर गुर्जर, प्रशांत चौधरी, आशु वर्मा, मयंक गोयल, हरीश ठाकुर, आशीष वत्स, अरविंद भारतीय, राजेश्वर प्रसाद, मोनिका पंडिता, रनिता सिंह, रेनू चंदेला, अर्चना सिंह, सरदार एसपी सिंह, प्रदीप चौधरी, जय कमल अग्रवाल, प्रतीक माथुर मौजूद रहे।