Ghaziabad: गाजियाबाद के मकनपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता विकास यादव की छह साल की बेटी के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। बच्ची वेदांतम ग्लोबल स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। घटना 29 नवंबर की है, जब स्कूल की छुट्टी के समय एक युवक स्कूल गेट पर पहुंचा और खुद को बच्ची का चाचा बताकर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की।
स्टाफ की सतर्कता से बची बच्ची
स्कूल स्टाफ ने युवक से पूछताछ की, जिसने अपना नाम अजय बताया। जब बच्ची से युवक की पहचान के बारे में पूछा गया, तो उसने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद स्टाफ ने बच्ची को युवक के साथ भेजने से मना कर दिया। युवक वहां से चला गया, लेकिन स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्ची के पिता विकास यादव को फोन पर घटना की जानकारी दी।
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
घटना की जानकारी मिलने पर विकास यादव स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें सीसीटीवी फुटेज में उस युवक की तस्वीर दिखाई गई। विकास ने भी उस व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया।
मुकदमा दर्ज न होने से नाराजगी
विकास यादव ने बताया कि उनकी बेटी को स्कूल से लेने हमेशा माता-पिता ही जाते हैं। ऐसे में अजनबी युवक के पहुंचने पर स्टाफ की सतर्कता सराहनीय है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई न किए जाने से वह नाराज हैं।
सीएम को ट्वीट के बाद हुई FIR दर्ज
विकास यादव ने घटना के तुरंत बाद इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में लापरवाही दिखाई। कई दिनों तक FIR दर्ज न होने से परेशान होकर विकास यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया।
ये भी पढें..
Noida : नोएडा में बजली के खंभे से टकराया तेज रफ़्तार ट्रक, हादसे में एक युवक घायल
पुलिस जांच में जुटी
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।